उत्तराखंड की डोईवाला विधानसभा सीट पर कुछ ही दिनों में भाजपा नेता सौरभ थपलियाल का गुस्सा आखिरकार शांत हो गया है, सौरव थपलियाल खुद को टिकट न मिलने के चलते नाराज थे। दरअसल पार्टी ने पहले दीप्ति रावत और फिर विरोध के बाद उनका टिकट काटकर बृज भूषण गैरोला को टिकट दिया है। इससे नाराज होकर सौरभ थपलियाल ने इसका विरोध किया था और निर्दलीय रूप से पर्चा भरा था लेकिन अब भाजपा नेता अनिल बलूनी की पहल के बाद सौरभ थपलियाल मान गए हैं और उन्होंने अपना निर्दलीय रूप से भरा गया पर्चा वापस ले लिया है साथ ही पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में भी काम करने का फैसला लिया है।
सौरभ थपलियाल भले ही बांध गए हो लेकिन फिर कार्यकर्ताओं कहने पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया था उन्हें जरूर के इस फैसले से निराशा होगी। बहरहाल राजनीति में दबाव बनाना और इस तरह पर्चा वापस लेना कोई नई बात नहीं है। इस बार ऐसे ही कई प्रत्याशी है विरोध केवल दबाव बनाने के लिए ही पर्चा भरा और आखरी दिन नामांकन वापस लेने का फैसला लिया है।