कांग्रेस को हुआ अपनी गलती का एहसास, लक्ष्मी राणा का निष्कासन लिया वापस

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा का निष्कासन वापस ले लिया है इस तरह पार्टी दे दो दिन पहले की गई अपनी गलती को सुधार लिया है दरअसल पार्टी ने 2 दिन पहले ही अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ काम करने की बात के साथ लक्ष्मी राणा को पार्टी से 6 साल के लिए हटाया था लेकिन पार्टी को जल्दी समझ में आ गया कि उन्होंने कोई बड़ी गलती कर दी है आपको बता दें कि लक्ष्मी राणा हरक सिंह रावत की बेहद करीबी मानी जाती है और माना जा रहा है कि उसी दबाव में यह निर्णय लिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी महासचिव सुश्री लक्ष्मी राणा के स्पष्टीकरण के उपरान्त पार्टी से उनका निष्कासन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उन्हें जनपद पौडी गढ़वाल की लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि सुश्री लक्ष्मी राणा द्वारा प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव से वार्ता कर अपना स्पष्टीकरण देते हुए पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए अपना निष्कासन निरस्त करने का अनुरोध किया जिसके उपरान्त प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव के निर्देश पर उनका निष्कासन निरस्त करते हुए उन्हें लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चत करने में अपना योगदान करेंगी।

LEAVE A REPLY