सतपुली के पास कर गहरी खाई में गिरी, एक महिला की मौत-दिल्ली से सतपुली जा रहा था परिवार

त्योहारों में खुशी के मौके पर एक दुखद खबर आई है…राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सतपुली से 4 किलोमीटर पहले एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने की खबर है। इसमे एक महिला की मौत और करीब 4 लोगों के घायल होने की जानकारी है। जानकारों के मुताबिक इस कार में सवार लोग दिल्ली से सतपुली के लिए जा रहे थे और करीब 4 किलोमीटर पहले ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, जिसमे सवार महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य मौजूद थे जिसमें पति पत्नी और 3 बच्चे शामिल थे फिलहाल पति और तीन बच्चों के घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और यहां पर उनका इलाज चल रहा है। कार में सवार लोगों की पहचान मनीष तिवारी पुत्र राज किशोर तिवारी 43, जयनित्य 11, जयश्री 5, तेजश्वी 4 और श्वेता 36 वर्ष केे रूप में बताई गई है।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना का फिर हुआ विस्फोट, अब राज्य में संक्रमण के मामलों का तीसरा शतक, पहाड़ी जिला टिहरी में आये 54 मामले -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना का फिर हुआ विस्फोट, अब राज्य में संक्रमण के मामलों का तीसरा शतक, पहाड़ी जिला टिहरी में आये 54 मामले

LEAVE A REPLY