उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कोरोना की हाफ सेंचुरी पर आ गया है, यानी राजधानी देहरादून में अब कोरोना के 50 एक्टिव मरीज ही है। जबकि दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां पर 33 एक्टिव मरीज है। पूरे प्रदेश में अब कोरोनावायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 150 से कम रह गया है। प्रदेश में अब कोरोना के 141 ही मरीज रह गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रविवार को कुल आंकड़े 17 रहे, जबकि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है राज्य में कुल 27 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी प्रतिशत भी 96 प्रतिशत से ज्यादा है।