उपनिरीक्षक पुलिस पद की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित-जानिए परिणाम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उप निरीक्षक पुलिस संचार पद पर लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।  आपको बता दें कि आयोग द्वारा 23 फरवरी 2020 को पद कोड-118, रेडियो अनुरक्षण अधिकारी के 11 पद और पद कोड 119 रेडियो केंद्र अधिकारी-117 विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। दरअसल गृह विभाग द्वारा दूरसंचार विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किया गया। जिसमे 23 अभ्यर्थियों के लिए परिणाम तैयार किये गए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.nic.in में लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए हैं। परीक्षा में कपिल नैथानी ने 77.25 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम रैक हासिल की है।  सामान्य श्रेणी में कट ऑफ 57.50 अंक, ओबीसी श्रेणी में कट ऑफ 45.75 अंक, अनुसूचित जाति श्रेणी में कट ऑफ 44.25 अंक रही।

विश्वविद्यालय ने स्थगित की सितंबर में होने वाली परीक्षाएं-कुलसचिव ने किया आदेश जारी

 

LEAVE A REPLY