उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। अब उत्तराखंड शासन में तैनात आईएएस अधिकारियों पर कोरोना का जोरदार हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव, सचिव और अपर सचिव तक कोरोना के अटैक का शिकार हुए हैं। राज्य में खबरों के अनुसार मनीषा पवार, आनंद वर्धन, दिलीप जावलकर और सचिवालय सेवा से जुड़े अपर सचिव अधिकारी को भी कोरोना संक्रमण होने की जानकारी आ रही है। इस तरह शासन में तैनात आईएएस अधिकारियों में भी कोरोना के अटैक से शासन में भी हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि हाल ही में शासन ने कोरोना जांच को लेकर तेजी लाई गई थी और इसके बाद अब तक शासन में कई अधिकारी और कर्मचारी को रोना का शिकार हो चुके हैं।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण के बीच शादियों को लेकर जारी हुआ ये आदेश -*