उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आज भी बेहद ज्यादा मामले आए हैं, राज्य में आज 1334 कोरोना के नए मामले आये। प्रदेश में आज 7 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 605 मरीज रिकवर हुए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 7846 है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.57% है जबकि रिकवरी परसेंटेज 89.42% है। प्रदेश में अब तक 1767 लोगों की मौत हो चुकी है और 27109 मरीज ऐसे हैं जिनको अभी भी अपनी रिपोर्ट का इंतजार है।
उत्तराखंड 1334 कोरोना के नए मरीजों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही आए हैं देहरादून में 554 नए मरीज मिले हैं उसके बाद दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा है जहां पर 408 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में आज भी बेहद ज्यादा मामले रहे यहां पर 114 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पहाड़ी जिलों की बात करें तो टिहरी जिले में 56 कोरोना के केस सामने आए हैं जबकि पौड़ी जनपद में 70 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड शासन में तैनात आईएएस अधिकारियों पर कोरोना अटैक, एसीएस-प्रमुख सचिव-सचिव-अपर सचिव तक हुए संक्रमित -*