उत्तराखंड में रविवार को भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ साप्ताहिक बंदी के दिन कुल 2630 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए, पिछले 24 घंटे में कुल 12 मरीजों की भी मौत हुई है राज्य में 708 मरीज रिकवर हुए हैं और इस तरह प्रदेश में अब 17293 एक्टिव मरीज हो गए हैं। खास बात यह है कि रिकवरी परसेंटेज लगातार कम हो रहा है अब राज्य में रिकवरी परसेंटेज 82.53% हो गया है सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी आप 3.72% है। सैंपल जो अभी वेटिंग में है इनकी संख्या भी बढ़ी है अब 25746 सैंपल रिपोर्ट वेटिंग में है।
प्रदेश में 2630 नए कोरोना के मामलों में आज भी रोज की तरह सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही रहे हैं देहरादून में 1281 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां 572 नए मरीज मिले हैं तीसरे नंबर पर एक बार फिर नैनीताल जिला रहा जहां 186 नए मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में हुई है यहां 1067 मरीज अब तक अपनी जान गवा चुके हैं नैनीताल जिला मौत के लिहाज से भी दूसरे नंबर पर है यहां 258 लोगों की मौत हुई है।
*हिलखंड*
*बड़ी खबर- उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा की गई निरस्त, 12वीं की परीक्षा भी हुई स्थगित -*
बड़ी खबर- उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा की गई निरस्त, 12वीं की परीक्षा भी हुई स्थगित