हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में अचानक बढ़े कोरोना के मामले, 182 पहुंचा active मरीज़ों का आंकड़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 17 मामले सामने आए हैं राज्य में किसी भी कोरोना के मरीज की आज मौत नहीं हुई उधर ठीक होने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या 9 रही और एक्टिव मरीजों की संख्या अब 182 है। देश में रिकवरी परसेंटेज 96% है। अब तक 344325 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 330566 लोग इस बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा देहरादून में है यहां 55 एक्टिव मरीज है नैनीताल में 48 मरीज पौड़ी गढ़वाल में 28 मरीज आज हरिद्वार में कुल 25 मरीज है। इस तरह देखा जाए तो हरिद्वार नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में ही पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं।

LEAVE A REPLY