उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है, आंकड़ों से जाहिर है कि राज्य में अब धीरे-धीरे संक्रमण के मामले आगे बढ़ रहे हैं और खास तौर पर मैदानी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा 137 तक पहुंच गया, हालांकि प्रदेश में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं पाई गई है। राज्य में रिकवरी प्रतिशत 95.95 पहुंच गया है। जबकि राज्य में अब तक 98 448 लोगों को कोरोना होना रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश में अब 861 एक्टिव मरीज हैं जिन का इलाज जारी है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.75% है। राज्य में आज सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में मिले यहां कुल 53 नए मरीज पाए गए। इसके बाद दूसरा नंबर हरिद्वार का रहा जहां पर 41 नए मरीज मिले हैं। राज्य में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है इसलिए चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है खास बात यह है कि भारत सरकार की तरफ से भी प्रदेश में ज्यादा एहतियात बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए मुख्य सचिव को स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार की तरफ से पत्र भी भेजा गया है यही नहीं भारत सरकार ने यह भी माना है कि राज्य में कोविड-19 को लेकर जितने टेस्ट किए जा रहे हैं वह नाकाफी हैं और इन को बढ़ाए जाने की जरूरत है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड शासन में बड़े बदलाव के संकेत, बड़ी जिम्मेदारियों पर भी होगा परिवर्तन! -*
उत्तराखंड शासन में बड़े बदलाव के संकेत, बड़ी जिम्मेदारियों पर भी होगा परिवर्तन!