उत्तराखंड की धनोल्टी विधानसभा में कोरोना संक्रमण के जबरदस्त मामले सामने आ रहे हैं, खास तौर पर थौलधार ब्लॉक के 14 गांवों में 100 से ज्यादा कोरोना के मामलों की जानकारी आई है। इसमें इडियान में करीब 20 लोग संक्रमित हुए हैं, कंस्यूड़ गांव में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है जिसके बाद उसके संपर्क में आए 42 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उक्त व्यक्ति जौनपुर में शादी समारोह में शामिल हुआ था जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गया। स्यांसु में भी 1 व्यक्ति के पॉजिटिव होने की खबर है। जामनी बयाड़ा मिस्ट्रियाना में कुल 77 लोगों को कोरोना होने की खबर है। जिसमें से 2 लोग गंभीर बीमार भी हुए जिनको नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ढरोगी गांव में कुल 7 लोगों को कोरोना हुआ है। जिसमें 2 लोग गांव में ही निवास करते हैं। जबकि 5 लोग हाल ही में गांव आये थे। कस्तल गांव में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह थौलधार ब्लॉक में कुल 14 गांव में करीब 100 से ज्यादा लोग पॉजिटिव हुए हैं। जबकि अब भी इस ब्लॉक में बड़ी संख्या में लोग कोरोना जैसे लक्षणों से पीड़ित हैं लेकिन सैंपलिंग ना हो पाने के कारण मामले सामने नहीं आ पा रहे हैं। कई लोग पॉजिटिव होने के बाद भी एक ही घर में रह रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की अनदेखी के चलते यह ब्लॉक कोरोना के बेहद संकट से गुजर रहा है। यही नहीं जौनपुर ब्लाक में भी हालात इसी तरह के बने हुए हैं जहां यदि सैंपल इन ठीक से की जाए तो मामले बड़ी संख्या में सामने आ सकते हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 24 घंटों में ही 10 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले, 137 मरीज़ों की भी हुई मौत -*
उत्तराखंड में 24 घंटों में ही 10 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले, 137 मरीज़ों की भी हुई मौत
















