देहरादून के डोईवाला में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, हथियारबंद बदमाशों ने मचाया तांडव

देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में आज दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में ऐसा तांडव मचाया कि जिसने भी घटना को सुना वह हैरत में पड़ गया। दरअसल डोईवाला के एक घर में 6 हथियारबंद बदमाश घुस गए और घर के अंदर कैश से लेकर गहनों तक को खंगाल डाला। करीब 1 घंटे में सभी बेशकीमती चीजों को निकाल कर बदमाश यह से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 1 करोड रुपए तक की डकैती की गई है, जिससे आसपास के लोग हैरत में है वही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि डकैती के दौरान यहां पहुंचने वाले हथियार बंद बदमाशों की तस्वीरें यहां लगे कैमरे में कैद हो गई है ऐसे में अब इन तस्वीरों के जरिए पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुट गई है।

डकैती पड़ने के बाद मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे बताया जा रहा है कि जिस घर में डकैती हुई है वह कैबिनेट मंत्री के दूर के रिश्तेदार है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन फिलहाल सभी का ध्यान डकैती डालने वाले बदमाशों की धरपकड़ को लेकर है पुलिस ने आसपास क्षेत्रों को भी खंगालना शुरू कर दिया है यही नहीं बदमाशों की फोटो भी थानों में भेजी जा रही है।

प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में हाल ही में हुए हत्याकांड के बाद देहरादून जिले के पुलिस के लिए अब यह डकैती एक बड़ी चुनौती बन गई है एक तरफ पुलिस जिले में अपराध को कम करने के लिए बैठकों में जुटी है तो दूसरी तरफ डकैतों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।

LEAVE A REPLY