उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब कई जिलों में हालात काबू से बाहर जाते नजर आ रहे हैं इसी को देखते हुए राज्य सरकार संक्रमण के प्रभाव से ज्यादा प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉक डाउन करने पर विचार कर सकती है। खबर है कि इस संबंध में आज राज्य सरकार बातचीत के बाद कोई निर्णय ले सकती है। खबर है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज मंत्रियों से इस संबंध में बातचीत करेंगे और इसके बाद कुछ बड़े निर्णय पर अंतिम मोहर लगाई जा सकती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला संभव है। इससे पहले भी राज्य में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर विचार किया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया था लेकिन इस बार कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण के मामले कम नहीं होने के कारण कुछ कड़े कदम उठाने की दिशा में सरकार फैसला ले सकती है। वैसे केंद्र सरकार भी संक्रमण दर बढ़ने की स्थिति में लॉकडाउन के सुझाव पर विचार करने की बात कह चुकी है ऐसे में राज्य के कुछ जिले पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आज कोरोना का हर रिकॉर्ड टूटा, मौत के मामलों में भी नहीं आई कमी -*
उत्तराखंड में आज कोरोना का हर रिकॉर्ड टूटा, मौत के मामलों में भी नहीं आई कमी