सचिवालय संघ का दबाव आखिरकार काम आया.. खबर है कि जल्द ही दीपक जोशी के खिलाफ लिया गया जांच का फैसला वापस ले लिया जाएगा। सोमवार को दीपक जोशी पर लगाए गए आरोपों के सिलसिले में संघ के पदाधिकारियों की अपर मुख्य सचिव प्रशासन राधा रतूड़ी और मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ बैठक हुई…बैठक में दीपक जोशी पर लगे आरोपों को लेकर जांच को वापस लेने का भरोसा संघ को दिलाया गया। सचिवालय संघ के महासचिव राकेेेश जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक सकारात्मक रही तथा इस प्रकरण पर दो-तीन दिनों के भीतर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिया गया, राकेश जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा इस प्रकरण को समाप्त किए जाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव को जो आदेश पारित किए गए हैं उस पर आज की बैठक में सकारात्मक निर्णय हुआ है। सकारात्मक आश्वासन के उपरांत सचिवालय संघ द्वारा आयोजित होने वाले इस प्रकरण से संबंधित सभी कार्यक्रम को 3 दिनों के लिए स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया तथा यथा शीघ्र ही आरोप पत्र को वापस लेने का अनुरोध करते हुए इस प्रकरण का पटाक्षेप किए जाने का अनुरोध किया गया।
स्वरोजगार योजना में 1216 अभ्यर्थियों को मिला 45 करोड़ का ऋण-आप भी करें आवेदन