उत्तराखंड में चल रही विभिन्न चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अब से थोड़ी देर पहले ही दिल्ली में अनिल बलूनी से मुलाकात की है विभिन्न राजनीतिक हालातों पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं, आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं और अभी दिल्ली में कई मंत्री और विधायक मौजूद है।
खास बात यह है कि कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून वापस लौट आएंगे और शाम को करीब 5:00 बजे वह विधायकों की बैठक लेंगे इस दौरान संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और निकायों के अध्यक्ष और मेयर भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक का एजेंडा 4 साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र सरकार के कामों को लेकर होने वाले कार्यक्रम पर बातचीत का रहेगा साथ ही मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायकों से बातचीत कर सकते हैं।
*हिलखंड*
*आगामी विधानसभा चुनाव 2022 सीएम त्रिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी भाजपा -*
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 सीएम त्रिवेंद्र सिंह के नेतृत्व में लड़ेगी भाजपा