उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी पर सामूहिक इस्तीफे की बातें भी सामने आने लगी है। दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोनिया गांधी के निर्देश के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है। ऐसे भी पार्टी के भीतर चुनाव में हार के लिए प्रीतम गुट और हरीश गुट एक दूसरे को जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब जब प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है तो पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन ने बाकी सभी पदाधिकारियों से भी सामूहिक इस्तीफे की मांग की है प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा जोशी ने कहा कि राज्य में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल को जिम्मेदारी काफी कम समय के लिए मिली है और वह उसी कार्यकारिणी से काम ले रहे थे जो पूर्व के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से बनाई गई थी लिहाजा गणेश गोदियाल से ज्यादा जिम्मेदारी उन पर अधिकारियों की है जो पहले से ही पदों पर बैठे हुए हैं उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बाकी लोगों को भी फौरन नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।