त्यूणी पहुंच जांच में जुटीं डीआईजी निवेदिता कुकरेती, घटनाक्रम पर स्थानीय लोगों से की बात

डीआईजी निवेदिता कुकरेती ने त्यूणी में हुए अग्निकांड को लेकर जांच शुरू कर दी है, इस सिलसिले में निवेदिता कुकरेती आज त्यूणी पहुंची और क्षेत्रीय लोगों के साथ ही स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने दो मंजिला लकड़ी के घर में आग लगने और इसके बाद के घटनाक्रम को भी जाना। खास बात ये है कि लोगों में इस दुखद घटना को लेकर व्याप्त रोष को समझते हुए उन्होंने लोगों को भी समझाने की कोशिश की। उधर मामले में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त एक्शन का संदेश भी दिया गया है, साथ ही फायर सर्विस से जुड़ी जरूरतों को समझते हुए क्षेत्र में पानी लिफ्ट करने के लिए पोर्टेबल पंप की उपलब्धता भी करवाई गई है। मामले में जांच जारी है और जल्द ही डीआईजी निवेदिता कुकरेती की तरफ से जांच रिपोर्ट तैयार करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस पूरे मामले को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दिए हैं और शायद यही कारण है कि घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के अलावा सीनियर आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि जांच जल्द से जल्द और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जा सके। खास बात यह भी है कि इस घटना के बाद लोगों में व्याप्त रोष को त्वरित कार्यवाही और बेहतर संवाद स्थापित करके कम किया गया है, जाहिर है कि यह सब मुख्यमंत्री के एक्शन और जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के कारण हो पाया है।

LEAVE A REPLY