देहरादून के जाने-माने अस्पताल महंत इंद्रेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने अस्पताल की साख पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. दरअसल उषा देवी नाम की महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हुई है. जिस पर न केवल परिजनों ने हंगामा किया है बल्कि अस्पताल में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक पर किडनी निकालने तक का आरोप लगाया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मृतक महिला उषा देवी पैर में फक्चर की शिकायत के साथ महंत इंद्रेश पहुंची थी लेकिन जब ऑपरेशन के बाद शव परिजनों को सौंपा गया तो उसके शरीर पर लंबे चीरे दिखाई दिए। मृतक उषा देवी के शरीर पर इतने लंबे चीरे देखकर हर कोई हैरान था सबके मन में यही प्रश्न था कि जब पांव के फैक्चर की शिकायत के साथ अस्पताल में मरीज खुद ठीक-ठाक पहुंचा था तो फिर उसकी कमर के ऊपर शरीर पर इतने लंबे घाव क्यों बन गए और चिकित्सकों ने इतने लंबे चीरे क्यों लगाएं।
मामले में देखते ही देखते परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इंद्रेश अस्पताल में धमक कर अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए परिजनों का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई और उसके शरीर पर लंबे चीरे लगा दिए गए, इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने न केवल अस्पताल में हंगामा किया बल्कि अस्पताल के बाहर धरने पर भी बैठ गए।
उधर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस महीना के पैर में फैक्चर की शिकायत के साथ इलाज किया गया था। पैर में घाव होने के कारण महिला को बाद में फिर से सर्जरी के लिए बुलाया गया और उन्हें पहले ही शरीर के दूसरे अंगों से खाल निकालने की जानकारी दी गई थी लेकिन कुछ आपसी समन्वय की कमी के कारण शायद परिजनों को यह बात समझ नहीं आई। लेकिन अब इस मामले में परिजनों को समझा दिया गया है।
हालांकि इसके बाद भी परिजन पोस्टमार्टम कराने पर अड़े रहे और उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में भी बड़ी संख्या में पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पोस्टमार्टम कराने की मांग की।