उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं बताया जा रहा है कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र भी पिथौरागढ़ ही कहा जा रहा है बताया जा रहा है कि करीब 8 किलोमीटर गहराई में भूकंप का केंद्र था। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना मिली है लेकिन भूकंप के तेज झटकों के कारण कुछ जगह पर लोगों के घर से बाहर निकलने और भूकंप को लेकर दहशत होने की भी जानकारी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार है,  इसमें प्रदेश जॉन 5 में माना जाता है और यहां पर तेज भूकंप की संभावना बनी रहती है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, परीक्षाओं पर हुआ ये निर्णय*

 

– https://hillkhand.com/big-news-from-uttarakhand-education-department-this-decision-was-taken-on-examinations-x5ctj/

LEAVE A REPLY