आज दिनांक 30 अप्रैल 2021, माननीय विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने कोरोना महामारी की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण/अनुश्रवण हेतु जनपद चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर के जिलाधिकारियों, एस.एस.पी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
माननीय मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने बैठक के दौरान तीनों जनपदों के सम्पूर्ण क्षेत्रों की वर्तमान वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की :
● वर्तमान कोविड महामारी से प्रभावितों, अस्पताल में भर्ती नागरिकों, होम आइसोलेशन में बीमार नागरिकों की स्थिति के संबंध में,
● सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध बैडो, रिक्त के संबंध में,
● ऑक्सीजन की आवश्यकता व उसके सापेक्ष उपलब्धता की स्थिति के संबंध में
● अन्य राज्यों से आ रहे भाई – बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण और उनके क्वॉरेंटाइन किए जाने के संबंध में
● जनपदों में वैक्सीनेशन और वैक्सीन की वर्तमान उपलब्धता व आवश्यकता के संबंध में
इसी क्रम में माननीय मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्थाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
साथ ही माननीय मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने सभी से आग्रह किया कि इन विषम परिस्थितियों में वस्तुओं का अनावश्यक संग्रह न करें। जिससे कोई भी जरूरतमंद सम्बंधित वास्तुओं एवं सेवाओं से वंचित न हो। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत अपने घर पर ही रहें। मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें । सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी के नियम का अनुपालन करें।
*हिलखंड*
*कोरोना से आज हुईं सबसे ज्यादा मौतें, मामले भी 5000 से ज्यादा -*
कोरोना से आज हुईं सबसे ज्यादा मौतें, मामले भी 5000 से ज्यादा