उत्तराखंड में डीएलएड प्रशिक्षितों को 20 दिन के भीतर नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद जल्द से जल्द प्रशिक्षितों को नियुक्ति दिए जाने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द ही इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद प्राथमिक शिक्षक के तौर पर तमाम स्कूलों में इन्हें नियुक्ति मिल सकेगी। वैसे आपको बता दें कि मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद यह नियुक्तियां काफी लंबे समय से रुकी हुई थी लेकिन देर ही सही लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर रोक को हटाते हुए एक बार फिर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया। उधर अच्छी बात यह है कि शिक्षा मंत्री ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए अगले 20 दिनों तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है।
*हिलखण्ड*
*उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना की रिपोर्ट, हेल्थ बुलेटिन -*