चुनावी परिणाम से पहले ही सरकार मोड में आए हरदा, पुलिसकर्मियों समेत कर डाली यह चार घोषणाएं

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम अभी 10 मार्च को आना है लेकिन हरीश रावत जिस स्टाइल से मतगणना से पहले ही एक के बाद एक घोषणा कर रहे हैं उससे लगता है कि वह सरकार के मोड में आ गए हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को मतगणना के बाद यह तय होगा कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी लेकिन हरीश रावत जिस तरह मतदान के बाद भी घोषणाएं रहे हैं उससे लगता है कि वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त हैं तभी तो उनकी यह घोषणाएं उनके सरकार के मोड में आने के रूप में दिखाई दे रही है।

हरीश रावत ने घोषणा की है कि सरकार आने के बाद प्रदेश में मंगल गीत गाने वाली महिलाओं को पेंशन दी जाएगी। ऐसी मंगल गीत गाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को 1800 रुपए दिए जाएंगे और सरकार आते ही इसको लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

दूसरी तरफ घास लाने वाली महिलाओं के लिए भी घसियारी सम्मान पेंशन योजना शुरू की जाएगी

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे के विषय को भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा

मुंडन करने वाले लोगों के लिए भी सरकार पेंशन की व्यवस्था करेगी।

LEAVE A REPLY