पुरानी मौतों का आंकड़ा अब बता रहे अस्पताल, कोरोना संक्रमण के आज ये रहे आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का आंकड़ा संतोषजनक रहा। हालाकिं 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में रिकवरी करने वालों की संख्या 21 रही। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 173 हो गयी है। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत भी 96.01 प्रतिशत हो गया है।

कोरोना को लेकर हैरानी की बात यह है कि अब भी अस्पताल अपने पुरानी मौत के आंकड़ों को देरी से बता रहे हैं इसी कड़ी में हरिद्वार में पुरानी मौतों को देरी से बताया गया। बड़ी बात यह भी है कि पूर्व में खुद स्वास्थ्य सचिव की तरफ से ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई थी लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि उसके बाद कई अस्पतालों ने देरी से आंकड़े दिए लेकिन किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY