स्टाफ नर्स के पदों पर परीक्षा जून में संभावित, 28 मई को नही होगी परीक्षा

उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा 28 मई को नहीं होने जा रही है, मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद इस परीक्षा को स्थगित किया गया था लेकिन एक रिपोर्ट ने इस परीक्षा की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बना दी थी। लेकिन अब यह तय हो गया है कि राज्य में 28 मई को स्टाफ नर्स के पदों के लिए भर्ती परीक्षा नहीं होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जून महीने में 15 तारीख तक यह परीक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। गौरतलब है कि राज्य में 2621 पदों के लिए स्टाफ नर्स की भर्ती होनी है। हालांकि इसकी तिथि तय कर दी गई थी और प्राविधिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस परीक्षा को आयोजित कराया जा रहा है लेकिन कोविड-19 के चलते इस परीक्षा में बनाए गए दो केंद्रों के कारण अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे थे ऐसे में मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में दखल देते हुए परीक्षा को स्थगित कर प्रदेश के सभी जिलों में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार 30 मई तक इन सभी केंद्रों को चिन्हित किया जाना है और इसके बाद 15 जून तक यह परीक्षा आयोजित हो सकती है।

*हिलखंड*

*राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की एक और पहल चढ़ी परवान -*

 

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की एक और पहल चढ़ी परवान

LEAVE A REPLY