उत्तराखंड में बुधवार को कुल 11 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जब भी किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है राज्य में कुल 15 मरीज कोरोना से ठीक हुए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 209 रही। प्रदेश में आज 14516 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए।
उत्तराखंड में 7394 मरीजों की मौत हो चुकी है सबसे बड़ा आंकड़ा राजधानी देहरादून में रहा जहां 3519 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सबसे कम मरीजों की मौत चंपावत जिले में हुई जहां 53 मरीज को रोना से जान गवा बैठे।
*हिलखंड*
*दो हत्याओं ने राजधानी देहरादून को दहलाया, यहां हुए 2 मर्डर -*