उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। राज्य में रविवार को 5606 नए मामले आए, उधर पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हो चुकी है एक्टिव केसेस भी अब काफी ज्यादा बढ़ गए हैं राज्य में अब 53612 एक्टिव केस है। राज्य में 191620 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जिले में आए हैं यहां पर 2580 मरी जाएं बाकी जिलों में दूसरे नंबर पर हरिद्वार है जहां 628 मरीज आए उसके बाद उधम सिंह नगर में 567 मरीज आए जबकि नैनीताल में 436 नए मरीज आए टिहरी गढ़वाल में भी 248 नए केस आये हैं।
मरने वालों का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा देहरादून में जहां पर 1587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं अब तक कुल 28 से 2 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं नैनीताल जिले में 425 लोगों की जान गई है हरिद्वार में 262 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उधम सिंह नगर में 194 लोगों की जान गई है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड की सल्ट सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत -*