उत्तराखंड में छात्रों के लिए राज्य सरकार चुनाव से पहले कुछ खास सौगात देने की तैयारी कर रही है दरअसल coro कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षा व्यवस्था हुई है और इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई ही छात्र कर पा रहे हैं परेशानी सबसे ज्यादा बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को हो रही है और इन्हीं बातों पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने अब 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैब देने की योजना तैयार की है। आपको बता दें कि करीब एक लाख 30,000 छात्र 10वीं और 12वीं में पढ़ते हैं और ऐसे में इन सभी के लिए टैब की व्यवस्था करना सरकार के लिए एक बड़ा काम है। छात्र टैब पर ऑनलाइन कक्षाएं बेहतर तरीके से दे सकें इसके लिए टैब देने की योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही सरकार में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। ऐसे भी उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से टैब दिए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 15 जून को होगी स्टाफ नर्स की परीक्षा, परीक्षा को लेकर यह पूरी जानकारी -*
उत्तराखंड में 15 जून को होगी स्टाफ नर्स की परीक्षा, परीक्षा को लेकर यह पूरी जानकारी