राज्यभर में सरकार कर रही कर्फ्यू लगाने की तैयारी, फिलहाल सख्ती पर सभी सहमत

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए और भी ज्यादा सख्ती बरतने पर विचार शुरू कर दिया है, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कोरोना पर रोकथाम के लिए अधिकारियों से जरूरी कदम उठाए जाने पर बातचीत हुई, इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्यों से भी संक्रमण को लेकर सख्ती बरते जाने पर चर्चा की गई है। खबर है कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अब सरकार नाइट कर्फ्यू का समय और भी ज्यादा बढ़ाए जाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि कैबिनेट ने प्रदेश भर में रात को 10:30 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब इस समय को बढ़ाने के लिए चिंतन किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार कुछ और कदम उठाने की तैयारी कर रही है इसके मद्देनजर राज्य सरकार की तरफ से वीकेंड पर पूरे दिन कर्फ्यू लगाने का भी मन बना रही है। सीधे तौर पर सरकार का मकसद है कि लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। यह फैसला लिया जाता है तो हफ्ते में एक दिन लोगों पर घर से बाहर निकलने को लेकर पाबंदी रहेगी। संभावना है कि इस निर्णय के लिए जाने पर सभी जगहों पर अलग-अलग दिन या रविवार के दिन पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

*हिलखंड*

*वन मंत्री हरक सिंह का वनकर्मियों के लिए बड़ा फैसला, पुलिस कर्मियों की भांति मिलेगा मुआवजा -*

 

 

वन मंत्री हरक सिंह का वनकर्मियों के लिए बड़ा फैसला, पुलिस कर्मियों की भांति मिलेगा मुआवजा

 

LEAVE A REPLY