आईएफएस अधिकारियों पर शोषण के मामले में जांच, शासन से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

उत्तराखंड वन विभाग के आईएफएस अधिकारियों पर शासन की तरफ से शिकंजा कस सकता है। डॉक्टर अदिति शर्मा की तरफ से लगाए गए शोषण के गंभीर आरोपों को देखते हुए शासन स्तर पर इसकी जांच की तैयारी की जा रही है। इससे पहले डॉ अदिति शर्मा को वन विभाग ने उसके मूल विभाग के लिए उन्हें कार्यमुक्त किया था। इस दौरान डॉ अदिति शर्मा पर राजाजी नेशनल पार्क के तहत पशु चिकित्सक के रूप में रिकॉर्ड सबमिट नहीं करने के आरोप लगाए गए थे। हालांकि डॉ आदित्य शर्मा राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और पूर्व पीसीसीएफ पर भी मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। इस मामले में पहले राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश के बाद पुलिस जांच के आदेश भी हुए थे। लेकिन अब शासन स्तर पर इस मामले की जांच की तैयारी की जा रही है।

खास बात यह है कि आरोपों के घेरे में पूर्व पीसीसीएफ, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और राजाजी के निदेशक भी हैं। लिहाजा विभाग के इन बड़े अफसरों पर लगे आरोपों के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बड़ी बात यह भी है कि इस पूरे मामले पर विभाग के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मामले में डॉ अदिति शर्मा खुलकर सामने आ गई है और उन्होंने इन अधिकारियों पर बेहद गंभीर आरोप भी लगाए है। हालांकि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इन आरोपों में कितनी जान है।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कल दिल्ली होंगे रवाना -*

 

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कल दिल्ली होंगे रवाना

LEAVE A REPLY