देश मे कोरोना के मामले बढ़ने की संभावनाओं के बीच भारत सरकार ने अब राज्यों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए हैं। भारत सरकार की तरफ से राज्यों को कोरोना से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। राज्यों को एक तरफ ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त रखने के लिए कहा गया है वहीं वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं को भी सुचारू करने के लिए कहा गया है आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कई वेंटिलेटर हैं जिन्हें प्रयोग में नहीं लाया गया है, आईसीयू और वेंटिलेटर को संक्रमण के प्रसार की स्थिति के लिए दुरुस्त व्यवस्था में रखने के लिए भी कहा गया है यही नहीं कोरोना को देखते हुए जरूरी 15 दवाओं को भी पर्याप्त स्टोर करने के निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर ओमीक्रोन को लेकर भारत सरकार ने राज्यों को अब जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं और आम लोगों से भी कोविड-19 की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए कहा गया है।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए अब अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को भी स्थगित कर दिया गया है। दी गई खबर के अनुसार 31 जनवरी तक के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं। इस तरह कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी एतिहाद बरतने की कोशिशें की जा रही है।