उत्तराखंड के चार शहरों पर भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य सरकार को नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इन शहरों में राजधानी देहरादून हरिद्वार काशीपुर और हल्द्वानी का नाम शामिल है। दरअसल दीपावली से पहले पर्यावरण मंत्रालय ने उत्तराखंड के पर्यावरण विभाग को 4 शहरों पर नजर रखने के लिए कहा है। निर्देशों के बाद उत्तराखंड सरकार का पर्यावरण विभाग देहरादून हरिद्वार काशीपुर और हल्द्वानी शहरों पर 14 दिनों तक नजर रखने के लिए पर्यावरण से जुड़ी मशीनों के साथ तैयार हो गया है। विभाग के अधिकारियों ने 7 नवंबर से 21 नवंबर तक इन शहरों पर पर्यावरण के लिहाज से नजर रखने की तैयारी की है जिसमें दीपावली से पहले विवरण के हालातों और इसके बाद की स्थितियों का आकलन किया जाएगा इसके बाद यह रिपोर्ट भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।