जनता पर प्रतिबंध का फैसला सरकार करेगी आज, कोरोनाकाल में कर्फ्यू के 21 दिन बाद अब कुछ रियायत की भी उम्मीद

आम जनता 1 जून के बाद किन प्रतिबंधों के साथ रहेगी इस बात का फैसला सरकार आज करने जा रही है। कोरोना के हालातों और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा के बाद राज्य में कर्फ्यू को लेकर फैसला सुनाया जाएगा। पिछले 21 दिनों से चल रहे कर्फ्यू मैं कुछ रियायत मिलने की भी उम्मीद है, लेकिन वायरस के खात्मे के लिए फिलहाल सख्ती रखना ही समझदारी होगी। दरअसल खराब होते हालातों को संभालने के लिए सरकार के पास कुछ खास व्यवस्था नहीं है और इस लिहाज से फिलहाल लोगों को घरों में ही रखना महत्वपूर्ण होगा। वैसे आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अपने कुछ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बातचीत कर चुके हैं और इस आधार पर भविष्य में क्या करना है इस पर भी करीब-करीब फैसला लिया जा चुका है हालांकि यह फैसला क्या है इसे आज सार्वजनिक कर दिया जाएगा, साथ ही इसके मद्देनजर आदेश भी जारी हो जाएंगे। वैसे सूत्र बताते हैं कि सरकार में अगले 1 हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला कर लिया है कुछ मामूली रियायत दी जा सकती है जिसमें दुकानों का समय बढ़ाने या राशन की दुकानों को लेकर कुछ ढील का फैसला हो सकता है। हालांकि शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल किसी तरह की कोई ढील दिए जाने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

*हिलखंड*

*निजी अस्पताल खुद फैला रहे ब्लैक-व्हाइट फंगस-बाबा रामदेव -*

 

 

निजी अस्पताल खुद फैला रहे ब्लैक-व्हाइट फंगस-बाबा रामदेव

 

LEAVE A REPLY