जोशीमठ में भू धसाव को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बीच खौफ का माहौल बना हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हाई लेवल मीटिंग करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने के लिए अधिकारियों से बातचीत की है। उधर दूसरी तरफ जोशीमठ में गढ़वाल कमिश्नर से लेकर आपदा सचिव और विशेषज्ञों की टीम भी स्थिति का मुआयना कर रही है। हालांकि सरकार इन सब स्थितियों के बीच फौरी तौर पर कैसे राहत दी जाये, इसपर भी फैसले ले रही है। इसी कड़ी में आपदा से बेघर हुए परिवारों के लिए किराए के मकान में रहने के लिए ₹4000 प्रति परिवार की दर से सहायता राशि प्रदान करने का आदेश दिया गया है। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से 6 महीने तक ऐसे परिवारों को दी जाएगी। इसके लिए एडीएम चमोली डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने आदेश भी जारी कर दिए।