उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईडी के सवालों का सामना फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया है। हरक सिंह रावत को आज ईडी ने बुलाया है लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण फिलहाल पेश नहीं होने की बात रख दी है। दरअसल हरक सिंह रावत के ठिकानों पर हाल ही में एजेंसी ने छापेमारी की थी इसके अलावा यह छापेमारी आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी हुई थी, सबसे चौंकाने वाली स्थिति सुशांत पटनायक के घर में ही दिखाई दी थी, क्योंकि यहां पर कैश गिनने के लिए दो मशीन भी महंगाई गई थी।
हरक सिंह रावत ने जांच एजेंसी से फिलहाल वक्त मांगा है और अभी राजनीतिक रूप से तमाम कार्यक्रम होने के कारण उनके द्वारा पेश नहीं होने की बात भी कह दी गई है।।
दूसरी तरफ सुशांत पटनायक को भी जांच एजेंसी ने बुलाया था और उन्हें कई घंटे तक बैठा कर रखा गया!! सूत्र बताते हैं कि सुशांत पटनायक से जब सवाल किए गए तो वह कई सवालों से हैरान होते हुए दिखाई दिए हालांकि कई घंटे तक हुई पूछताछ में उनसे काश रकम के सोर्स के बारे में पूछा गया यह भी पूछा गया कि उन्होंने बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी को अपने घर में क्यों रखा था!! इसके अलावा घर में कुछ दूसरे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जानकारी सुशांत पटनायक से ली गई.. खबर है कि कई घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सुशांत पटनायक को वापस भेज दिया गया लेकिन जल्द ही एजेंसी कुछ और नए तथ्यों और सुशांत पटनायक के जवाब के आधार पर उन्हें दोबारा बुला सकती है..