पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उत्तराखंड विधानसभा के बाहर धरना दिया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ स्कूटी से विधानसभा तक पहुंचे और इसके बाद विधानसभा के बाहर ही कुर्सी पर बैठ गए। दर्शन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर अवैध खनन करवाने के आरोप लगाए पूरा मामला उस वायरल पत्र से जुड़ा है जिसमें गाड़ियों के चालान छुड़ाए जाने की बात कही गई थी इस मामले में एक तरफ सदन के अंदर विपक्ष हंगामा कर चुका है तो दूसरी तरफ विधानसभा के बाहर हरीश रावत भी मोर्चा खोले हुए हैं। हरीश रावत ने कहा कि सरकार जिस तरह से गलत कामों को बढ़ावा दे रही है वह प्रदेश के हित में नहीं है और जो लोग उनकी सरकार पर उंगलियां उठाते थे उन्हें अब मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली को देखना चाहिए जिससे उन्हें पता चल सके कि किस तरह से इस प्रकार में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है।