उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल यूकेडी के लिए कांग्रेस की रणनीति भारी पड़ सकती है पहले ही अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा उत्तराखंड क्रांति दल अब और भी कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल पार्टी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसी दिशा में सोमवार को भी एक दर्जन से ज्यादा यूकेडी के नेताओं ने हरीश रावत की मौजूदगी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया बड़ी बात यह है कि हरीश रावत ने भविष्य में यूकेडी के 400 से ज्यादा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत भी दिए हैं। जाहिर है कि हरीश रावत जो बात कह रहे हैं उससे उत्तराखंड क्रांति दल को तगड़ा झटका लग सकता है और कांग्रेस को मजबूत करने के चक्कर में यूकेडी को बड़ा नुकसान हरीश रावत करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में चुनाव नजदीक है लिहाजा तमाम नेता एक दल से दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं भाजपा लगातार कांग्रेस के नेताओं को आकर्षित कर रही है तो कांग्रेस ने भी भाजपा के नेताओं पर डोरे डाले हालांकि उत्तराखंड क्रांति दल के नेता कांग्रेस की इस रणनीति में फिसलते हुए नजर आ रहे हैं और सोमवार को बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है उधर हरीश रावत ने पौड़ी में यूकेडी के 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने की बात भी कह दी है, जिससे क्षेत्रीय यूकेडी को नुकसान होना तय है।