रामनगर विधानसभा सीट पर हरिश रावत का लड़ना तय, रणजीत रावत भी सीट के लिए अड़े!

उत्तराखंड में रामनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बीच आपसी जंग तेजी से बढ़ रही है। इस सीट पर हरीश रावत और रणजीत रावत एक दूसरे के सामने आ गए हैं। दरअसल 2017 में रणजीत रावत किसी सीट से चुनाव लड़े थे और पिछले 5 साल से सीट से तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन चुनाव में टिकट के दौरान अब हरीश रावत को भी चुनाव लड़ वाने कि हाईकमान की इच्छा के बीच हरीश रावत में रामनगर सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है ऐसे में रंजीत रावत का टिकट कटना करीब-करीब तय हो गया है हालांकि रंजीत रावत का भी अपनी सीट पर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि अब हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि एक समय था जब हरीश रावत और रंजीत रावत बेहद करीबी माने जाते थे और हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान तो रंजीत रावत की पूरी सरकार को चलाते थे लेकिन इसके बाद इन दोनों के बीच ऐसा मनमुटाव हुआ कि अब दोनों पार्टी को सबसे बड़े विरोधी माने जाते हैं। बहरहाल अब हरीश रावत के इस कदम से रंजीत रावत का टिकट कटना तय है और माना जा रहा है कि उन्हें किच्छा या सल्ट से टिकट मिल सकता है।

LEAVE A REPLY