चालान काटा तो पुलिस की हुई बत्ती गुल-रुद्रप्रयाग में हैरतभरी घटना

रुद्रप्रयाग जिले में एक ऐसी घटना हुई है जो काफी हैरत भरी है.. यहां पुलिस कर्मियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों का चालान काटा तो  कर्मचारियों ने रुद्रप्रयाग पुलिस कोतवाली की बिजली ही काट दी.. यही नहीं खबर है कि एसपी कार्यालय और जिला जज आवास की भी बिजली काटी गई.. घटनाक्रम के अनुसार रुद्रप्रयाग में केदारनाथ तिराहे पर पुलिसकर्मी जब मास्क ना पहनने वालों के चालान काट रहे थे इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा और मास्क ना पहनने पर उनका चालान काटा.. युवकों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर चालान काटे जाने का विरोध किया और पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े.. इसके बाद दोनों युवक अपनी मोटरसाइकिल उठाकर पुलिस कर्मियों को देख लेने की बात कह कर निकल गए.. यहां मामला तो खत्म हो गया लेकिन कुछ समय बाद रुद्रप्रयाग में थाना कोतवाली, पुलिस कार्यालय और जिला जज आवास की बिजली भी अचानक काट दी गई.. पुलिसकर्मियों ने जब देखा कि पूरे शहर की लाइट मौजूद है और सिर्फ कोतवाली में ही बिजली नहीं आ रही तो बिजली विभाग को फोन किया गया… यहां फोन करने के बावजूद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इसका कारण जानने की कोशिश की गई पता चला कि जिन कर्मचारियों का चालान किया गया था उनके द्वारा इन तमाम जगहों पर बिजली काट दी गई है.. घटना की जानकारी होने के बाद एसपी ने बिजली विभाग के देहरादून स्थित अधिकारियों से बात की और इसके बाद इन कर्मचारियों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।  जबकि रुद्रपुर कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।।

LEAVE A REPLY