हरीश रावत बोले- मुझे नहीं बनना उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा

उत्तराखंड में इन दिनों चुनाव नजदीक आते हुए देख कांग्रेसमें मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी बयान देकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। पार्टी के कई विधायकों ने भी हरीश रावत को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए कह दिया है यही नहीं कई पार्टी नेताओं ने तो चेहरा घोषित नहीं होने पर उत्तराखंड में कांग्रेस का सत्ता में आना मुश्किल होना भी बता दिया है। इस बीच हरीश रावत के पक्ष में बनते माहौल को देख प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश लॉबी इसके खिलाफ दिखाई दे रही है। इस मौके पर विरोधी लॉबी हरीश रावत और उनके समर्थकों को 2017 के चुनाव याद दिला रही है जिसमें हरीश रावत के नेतृत्व में लड़े चुनाव में कांग्रेस महज 11 सीट ला पाई थी। इसके बाद हरीश रावत ने अब ट्वीट करते हुए खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा ना बनाए जाने की मांग प्रदेश प्रभारी से कर दी है यही नहीं उन्होंने 2017 के चुनाव में आए रिजल्ट को कलंक बताते हुए खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं होने की बात कहकर प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदय को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आने के लिए स्वागत किया है हालांकि उन्होंने यह कहते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं कि चेहरा ऐसा ही होना चाहिए जो न केवल गढ़वाल बल्कि कुमाऊं और शहर के क्षेत्रों में भी जाना पहचाना हो हरीश रावत ने यह भी कहा कि पार्टी उत्तराखंड में चुनाव तभी जी सकती है जब किसी चेहरे को कांग्रेस आगे करें।

 

*हिलखंड*

*अलर्ट- उत्तराखंड में पहुंचा बर्ड फ्लू, कोटद्वार और देहरादून के सैंपल निकले पॉजिटिव*

 

 

अलर्ट- उत्तराखंड में पहुंचा बर्ड फ्लू, कोटद्वार और देहरादून के सैंपल निकले पॉजिटिव

LEAVE A REPLY