कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले आज भी सामान्य रहे, रोज की तरह आज भी मामले 20 से कम रहे हैं, शनिवार को कुल 17 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। हालांकि आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही और कुल 8 लोग रिकवर हुए। राज्य में अभी 173 एक्टिव मरीज मौजूद है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 है, देहरादून में कुल 94 मरीज है जबकि बाकी जगहों पर मामले 20 से कम हैं। राज्य में 7396 मरीजों की मौत हुई है, इसमें करीब आधे मरीज तो देहरादून से ही है।

*हिलखंड*

*आईएएस राधिका झा की छुट्टी पर चर्चा गर्म, कहीं तबादला सूची तो वजह नही? -*

 

आईएएस राधिका झा की छुट्टी पर चर्चा गर्म, कहीं तबादला सूची तो वजह नही?

LEAVE A REPLY