उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर अब आंदोलनकारी मुखर होते हुए दिखाई दे रहे हैं, खबर है कि चार आंदोलनकारी कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर लगे पेड़ पर चढ़ गए हैं, आंदोलनकारियों की मांग समान पेंशन और 10% आरक्षण दिए जाने की है। खबर यह भी है कि यह आंदोलनकारी अपने साथ जहरीले पदार्थ की शीशी भी ले गए हैं। इस खबर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आ गया है और इन आंदोलनकारियों को पेड़ से उतारने के लिए उनसे बातचीत की जा रही है। उधर इन आंदोलनकारियों के पेड़ में चढ़ने की खबर के बाद बाकी आंदोलनकारी भी कचहरी पहुंचने लगे हैं।
*हिलखंड*
*उपनल कर्मियों के बढ़े वेतन, पुरानी पेंशन और वेतन विसंगति पर 12 अक्टूबर को फैसला, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव -*