उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मौत की हाफ सेंचुरी, आंकड़े में दिनोंदिन हो रहा इजाफा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मौत की हाफ सेंचुरी पूरी हो चुकी है…राज्य में मार्च हाफ में मिले पहले मामले के बाद ठीक चार महीनों में 50 संक्रमित मौत के मुहं में समा गए हैं… हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत की वजह संक्रमण को न मानकर उनकी दूसरी बीमारियों को बता रहा है… लेकिन यदि संक्रमितों के रूप में देखे तो प्रदेश में अब मरने वालों की संख्या 50 पहुंच चुकी है।। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा 3686 हो गया है।। और राज्य भी एक्टिव मरीजों की संख्या 736 है। राज्य में मंगलवार को भी कुल 78 नए मामले सामने आए… इस तरह देखा जाए तो मरने वालों के आंकड़े में इजाफा होने के साथ-साथ संक्रमितों के आंकड़ों में भी हर दिन 50 से ज्यादा का इजाफा हो रहा है।। उधर राज्य का रिकवरी रेट भी धीरे-धीरे कम हो रहा है, अब रिकवरी रेट 77% पर आ गया है जबकि कुछ समय पहले यह आंकड़ा 80 तक पहुंच गया था।

LEAVE A REPLY