उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस के फिर हुए तबादले

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं इसमें मुख्य रूप से हरबीर सिंह को एमडीडीए देहरादून से हटाकर अब अपर जिलाधिकारी नैनीताल और सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। उधर मोहन सिंह बर्निया को सचिव एमडीडीए बनाया गया है। आईएएस इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई है। टिहरी की डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

रुद्रपुर के नगर आयुक्त के रूप में विशाल मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है, उत्तराखंड के महाप्रबंधक परिवहन निगम की जिम्मेदारी श्याम सिंह राणा को दी गई है, कोटद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में किशन सिंह नेगी को जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के रूप में विभिन्न जिलों से अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

कुल मिलाकर 60 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले, देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी भी बदले -*

 

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले, देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी भी बदले

 

LEAVE A REPLY