उत्तराखंड में सेंथिल पांडियन को शासन स्तर पर कोविड-19 से जुड़ी अहम जिम्मेदारी दी गई है। पांडियन को कोविड-19 महामारी से ग्रसित मरीजों के उपचार होने के बाद उनकी मानसिक स्थिति और कोविड पश्चात प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर स्टेट नोडल ऑफिसर बनाया गया है। राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 से जुड़े तमाम पहलुओं और विषयों पर गंभीरता और बारीकी से निगरानी रखे हुए हैं और इसी आधार पर तमाम आ रही परेशानियों को देखते हुए अधिकारी नामित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से छूटने वाले मरीजों पर होने वाले असर को देखते हुए सैंथिल पांडियन को ये अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
*हिलखंड*
*तो दोबारा तय होगी फार्मासिस्टों की वरिष्ठता सूची -*