उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कल शिक्षा को लेकर अहम निर्णय संभव

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार 30 जनवरी को होने जा रही है, यह बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर शाम 4:00 बजे आहूत की जाएगी। इस बैठक में यूं तो कई मुद्दों पर चर्चा संभव है लेकिन शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों पर खास तौर पर लोगों की निगाहें रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उच्च शिक्षा से लेकर स्कूली शिक्षा तक को रेगुलर रूप से चलाए जाने की बात विभागीय मंत्री कर रहे हैं। धन सिंह रावत ने 1 फरवरी से उच्च शिक्षा में महाविद्यालयों में सभी कक्षाओं को रेगुलर रुप से चलाने की बात कही थी, लिहाजा कल कैबिनेट में यह प्रस्ताव आ सकता है उधर दूसरी तरफ स्कूली शिक्षा में भी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कक्षा 6 से 12 तक को रेगुलर चलाने की बात कह चुके हैं ऐसे में कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में किन-किन कक्षाओं को रेगुलर रूप से ऑफलाइन खोला जाएगा। इस पर भी कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आ सकता है।

*हिलखंड*

*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर रखी ये बात* –

 

 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर रखी ये बात

 

LEAVE A REPLY