साल 2016 में विजय बहुगुणा थे सरकार गिराने के सूत्रधार, विजय बहुगुणा के बहकावे में छोड़ी थी कांग्रेस-हरक

उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार को 2016 में हिला देने वाले दलबदल को लेकर हरक सिंह रावत ने नया बयान दिया है, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि 2016 में दल बदल के सूत्रधार वह नहीं बल्कि विजय बहुगुणा थे, हरक सिंह रावत ने कहा कि उनका पार्टी छोड़ने का कोई विचार नहीं था लेकिन विजय बहुगुणा ने नाराजगी का फायदा उठाते हुए एक दिन अमित शाह से मिलने की बात कही और उसके बाद यह पूरे समीकरण बने। हरक सिंह रावत ने कहा कि अब वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे पिछली बार वे विजय बहुगुणा के बहकावे में आ गए थे।

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाए और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पलटी मार नेता के बयान के जवाब में कहा कि पलटी मार नेता कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले यह सोचने की उनकी पार्टी ही लोगों का सबसे ज्यादा दलबदल करवाती है। हरक सिंह रावत ने कहा कि विजय बहुगुणा और सुबोध उनियाल तो किसी भी फल कांग्रेस में आने के लिए तैयार है लेकिन 2016 के सूत्रधार होने के कारण कांग्रेस उन्हें वापस पार्टी में लेने को तैयार नहीं होगी और इसीलिए वह भाजपा में ही परेशान होने के बावजूद भी पार्टी नहीं बदल पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY