उत्तराखंड में युवाओं को 2500000 तक के मिल पाएंगे काम, जानिए मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश

उत्तराखंड में निर्माण कार्यों को लेकर संसोधन के लिए बनाई गई मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने कई अहम फैसले लिए हैं। खास बात यह है कि युवाओं को निर्माण कार्य में रजिस्टर ठेकेदार के रूप में काम करने के लिए अहम सिफारिशें की गई हैं। क्या है यह सिफारिशें देखिए।

समिति ने सिफारिश की है कि अब ए बी सी डी के अलावा पंजीकृत ठेकेदारों की एक और कैटेगरी बनाई जाए जो E कैटेगरी होगी। इस कैटेगरी में अनुभवहीन युवा ठेकेदारी कर सकेंगे और इन्हें 25 लाख तक का काम दिया जा सकता है।

इसके अलावा वर्क आर्डर के आधार पर अब तक ढाई लाख का काम दिया जा सकता है लेकिन सिफारिश में 31 मार्च 2022 तक 15 लाख तक का काम दिए जाने की सिफारिश की गई है।

25 लाख से अधिक के काम के लिए इंटेंडर होते हैं लेकिन अब इस राशि को भी बढ़ाते हुए 5000000 से अधिक के काम को ई टेंडर के जरिए दिया जाएगा उससे कम वालों के लिए बिना टेंडर की सिफारिश की गई है।

D कैटेगरी के ठेकेदार अब तक 50 लाख का काम कर सकते हैं इनके लिए 7500000 तक के कामों की सिफारिश की गई है।

C कैटेगरी के लिए एक करोड़ के काम की व्यवस्था है लेकिन अभिनय 15000000 तक करने की सिफारिश की गई।

B कैटेगरी के लिए अब तक दो करोड़ तक के काम दिए जाते हैं इसे बढ़ाते हुए अब तीन करोड़ तक करने की सिफारिश की गई है।

A कैटेगरी के ठेकेदारों के लिए अब 3 करोड़ से अधिक के काम करने की सिफारिश की गई है।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो रहे कम, जानिए कोरोना लेटेस्ट ग्राफ -*

 

 

कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो रहे कम, जानिए कोरोना लेटेस्ट ग्राफ

 

 

LEAVE A REPLY