कल कैबिनेट में इस मामलों पर चर्चा संभव, पुलिस कर्मियों के लिए ये बैठक बेहद खास

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को कई विभागों से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। यूं तो खासतौर पर कोरोना संक्रमण के हालातों के बीच इस बैठक में संक्रमण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। लेकिन इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स को राहत देने पर भी बैठक में विचार संभव है, राज्य में कर्मचारी संगठनों से जुड़े विषय भी बैठक में आने की उम्मीद है। लेकिन इस सब के बीच प्रदेश में इस कैबिनेट बैठक पर सबसे ज्यादा नजर उत्तराखंड पुलिस की ही रहेगी।

खबर है कि गृह विभाग से जुड़े कुछ प्रस्ताव इस कैबिनेट की बैठक में आ सकते हैं इसमें पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर से जुड़े विषय के आने की भी उम्मीद है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि बैठक में पुलिस कर्मियों के प्रमोशन से जुड़े विषय के आने की ज्यादा संभावनाएं हैं। इसमें पुलिस कर्मियों के प्रमोशन के 33,33 34 प्रतिशत के फार्मूले में संशोधन की उम्मीद है। खबर है कि राज्य में जहां मौजूदा नियमावली के अनुसार पुलिस कर्मियों के प्रमोशन 33% रैंकर्स परीक्षा 33% सीधी भर्ती और 34% विभागीय प्रमोशन के जरिए भरे जाते हैं।

खबर है कि कैबिनेट में अब पुलिस कर्मियों के प्रमोशन में इस फार्मूले को बदलने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में पुलिसकर्मियों के प्रमोशन में 50 -50 प्रतिशत का फार्मूला अपनाने की कोशिश की जा रही है इसमें 50% सीधी भर्ती से और 50% सीनियरिटी के आधार पर पुलिस कर्मियों के प्रमोशन की व्यवस्था करने की तैयारी है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जारी, आज के ताज़ा आंकड़े -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जारी, आज के ताज़ा आंकड़े

 

LEAVE A REPLY