उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर दिया है, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 50 नए मामले आए उधर किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में आज 33 लोग कोरोना से मुक्त हुए इस तरह राज्य में अब 620 एक्टिव मरीज रह गए हैं राज्य में अब रिकवरी प्रतिशत 95.9 है। वही सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.68% है।
राज्य में एक्टिव मरीज अब 620 रह गए हैं इसमें 251 देहरादून में है सबसे कम एक्टिव मरीज बागेश्वर में है यहां पर अब केवल 6 मरीज ही एक्टिव हैं। इसके अलावा पौड़ी में 10 और अल्मोड़ा में 11 एक्टिव मरीज रह गए हैं। राज्य में अब तक 7357 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी, आज होगा अध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष पद पर फैसला -*
उत्तराखंड में भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी, आज होगा अध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष पद पर फैसला