अपनी बहू अनुकृति को राजनीति में लाना चाहते हैं मंत्री हरक सिंह, भाजपा दे सकती है अनुकृति को टिकट

उत्तराखंड में राजनीतिक गहमागहमी के बीच हरक सिंह रावत के नए बयान ने प्रदेश में नई बहस शुरू कर दी है.. दरअसल हरक सिंह रावत ने साफ किया है कि वह भी अपनी बहू को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाना चाहते हैं, जाहिर है कि उनकी इच्छा आगामी चुनाव में बहू अनुकृति गुसाईं को चुनाव लड़ वाकर राजनीतिक रूप से एक स्थान दिलवाना है। बताया जा रहा है किस को लेकर वे पार्टी हाईकमान के सामने भी अपनी बात रख चुके हैं हालांकि हरक सिंह इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दरअसल अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन विधानसभा में अपने एनजीओ के जरिए काम करती रही है और वह उनका कर्म क्षेत्र रहा है लिहाजा माना जा रहा है कि इसी सीट से अनुकृति गुसाई के लिए टिकट भी मांगा जा रहा है।

प्रदेश में अनुकृति गुसाईं के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले लंबे समय से सुगबुगाहट रही है और अब हरक सिंह रावत की लगातार पार्टी हाईकमान से बातचीत और नाराजगी के साथ ही उनके तमाम बयानों को इससे जोड़कर देखा जा रहा है बताया जा रहा है कि हरक सिंह अपने साथ अपनी बहू के लिए भी टिकट लेना चाहते हैं। उधर खबर है कि काफी हद तक भाजपा हाईकमान मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से हरक सिंह की बात मानने को विवश भी है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों की तरक्की चाहता है और वह अनुकृति गुसाई को बहु नही बल्कि अपनी बेटी मानते हैं। लिहाजा वह भी चाहते हैं कि उनकी बेटी तरक्की करें यह बात उन्होंने इस सवाल पर कई जिसमें अनुकृति गुसाईं को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने के लिए पूछा गया था।

 

LEAVE A REPLY